गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia ODIs, Cricket Match Tickets
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (17:11 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बंद

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बंद - India-Australia ODIs, Cricket Match Tickets
इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 24 सितंबर को खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली में तक​नीकी दिक्कतों के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने तय किया है कि इस मुकाबले के सभी बाकी टिकट कैश काउंटरों के जरिए ​ही बेचे जाएंगे।
 
एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने शनिवार को बताया कि शनिवार, 15 सितंबर को एक टिकटिंग एजेंसी की वेबसाइट के जरिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई थी। मैच के 808 ​टिकट ही बुक हुए थे कि वेबसाइट में तकनीकी दिक्कतें आने लगीं। इसके बाद ​टिकटों की बिक्री रोकनी पड़ी।
 
कनमड़ीकर ने कहा कि अब हमने तय किया है कि एकदिवसीय मैच के सारे बाकी टिकट होलकर स्टेडियम के कैश काउंटरों से 18 से 20 सितंबर के बीच बेचे जाएंगे। उन्होंने बताया कि लगभग 28,500 दर्शकों की क्षमता वाले होलकर स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए कुल 20,000 टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
 
बहरहाल, कैश काउंटरों से टिकटों की बिक्री के कारण होलकर स्टेडियम में दर्शकों की लंबी-लंबी कतारें लगेंगी और इंदौर से बाहर के ​​हजारों क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले के टिकट खरीदने में असुविधा होगी। 
 
कनमड़ीकर ने कहा कि एमपीसीए ने पुलिस और प्रशासन से अनुरोध किया है ​कि टिकटों की ​बिक्री की सुचारु व्यवस्था बनाने में मदद की जाए ताकि क्रिकेट प्रेमियों को परेशान न होना पड़े। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज रविवार, 17 सितंबर से शुरू होगी। इंदौर में 24 सितंबर को खेला जाने वाला मैच इस सीरीज का तीसरा मैच होगा।