• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia ODI, Indian Cricket Team, Cricket Australia
Written By
Last Modified: सिडनी , बुधवार, 1 जून 2016 (17:01 IST)

ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा भारत 'ए'

ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा भारत 'ए' - India Australia ODI, Indian Cricket Team, Cricket Australia
सिडनी। भारत 'ए' की टीम इस वर्ष अगस्त और सितंबर के दौरान ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज और फिर इसके बाद दो 4 दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि भारत 'ए' की टीम ऑस्ट्रेलिया 'ए', दक्षिण अफ्रीका 'ए' और नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वैड (एनपीएस) के साथ 50 ओवरों की एकदिवसीय सीरीज खेलगी।
 
उन्होंने कहा कि भारत 'ए' अगस्त में टाउंसविले और मैकॉय में एकदिवसीय सीरीज खेलेगा इसके बाद सितंबर में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया से दो 4 दिवसीय मैच खेलेगा। 
 
सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट होवार्ड ने कहा कि हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा को बाहर लाने के लिए यह एक अहम सीरीज है। ऑस्ट्रेलिया 'ए' और नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वैड के खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका है। सीरीज के दौरान चयनकर्ता भविष्य के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत