गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICCAwards2020 icc test team decade virat kohli captain ashwin included
Written By
Last Updated : रविवार, 27 दिसंबर 2020 (16:54 IST)

#ICCAwards2020 : आईसीसी की दशक टेस्ट टीम के कप्तान विराट, वन-डे और टी-20 टीमों के कप्तान धोनी

#ICCAwards2020 : आईसीसी की दशक टेस्ट टीम के कप्तान विराट, वन-डे और टी-20 टीमों के कप्तान धोनी - ICCAwards2020 icc test team decade virat kohli captain ashwin included
दुबई। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मौजूदा दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट, वन-डे और टी-20 टीमों की घोषणा की है। भारत के विराट कोहली को जहां टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं महेंद्रसिंह धोनी को वनडे तथा टी-20 टीमों का कप्तान बनाया गया हैं।
 
आईसीसी ने मौजूदा दशक की सर्वश्रेठ टीमों को चुनने की कवायद शुरू की थी जिसके तहत उसने रविवार को पुरुषों की टेस्ट, वन-डे और टी-20 टीमों की घोषणा कर दी। भारतीय रन मशीन और मौजूदा कप्तान विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। टेस्ट टीम में शामिल एक अन्य भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं।
टेस्ट टीम में बल्लेबाजी क्रम के लिहाज से ओपनिंग में इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को रखा गया है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन, चौथे नंबर पर भारत की विराट कोहली और पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका श्रीलंका के कुमार संगकारा को दी गई है।
 
ऑलराउंडर की भूमिका में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं। एकमात्र स्पिनर का स्थान भारत के रविचंद्रन अश्विन को मिला है जबकि तीन तेज गेंदबाजों के लिए दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन तथा इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन रखे गए हैं।
 
पुरुष वन-डे टीम में भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्रसिंह धोनी को जगह मिली है जबकि टी-20 टीम में रोहित, विराट और धोनी के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली हैं। वनडे टीम में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित और वॉर्नर के कंधों पर है।
इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट, चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी रहेंगे जबकि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहेंगे। तेज गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के लसित मलिंगा को रखा गया है। स्पिनर की भूमिका दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को दी गई है।
 
दशक की टी-20 टीम में सलामी बल्लेबाजी रोहित और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल संभालेंगे। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच, चौथे नंबर पर विराट, पांचवें नंबर पर डिलिवियर्स और छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं। धोनी इस टीम के कप्तान और विकेटकीपर रहेंगे। इसके बाद वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान, बुमराह और श्रीलंका के मलिंगा रहेंगे।
 
भारतीय कप्तान विराट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट, वन-डे और टी-20 तीनों टीमों में जगह मिली हैं। रोहित और धोनी ने वन-डे और टी-20 दोनों टीमों में जगह बनाई हैं। ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे दो टीम में जगह बनाई। डीविलियर्स ने वनडे और टी-20 दो टीमों में जगह बनाई। बेन स्टोक्स ने टेस्ट और वनडे दो टीमों में जगह बनाई हैं जबकि मलिंगा ने वनडे और टी-20 दो टीमों में जगह बनायी है।
 
दशक की टेस्ट टीम : एलेस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
 
दशक की वनडे टीम : रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शाकिब अल हसन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर,लसित मलिंगा।
 
दशक की टी-20 टीम : रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसित मलिंगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
#Warner : वार्नर अब भी चोट से परेशान, तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध : लैंगर