इंग्लैंड के टी20 स्पेशलिस्ट और न्यूजीलैंड के स्पिनरों का असली टेस्ट
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप टी20 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीता, लेकिन पहले गेंदबाजी का फैसला इसलिए किया क्योंकि उसके पास टी 20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की पूरी फौज है।
153 रन फिरोजशाह कोटला पर ऐसा स्कोर है, जिसे कन्फूजन वाला स्कोर कहा जा सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के तेज़ खेलने वाले बल्लेबाज इस लक्ष्य के लिए कैसी रणनीति अपनाते हैं।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज हैं, जो अब तक अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। ईश सोढी, सेंटनर के रूप में न्यूजीलैंड के पास स्पिन अटैक है।
154 रनों के लक्ष्य में इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में बढ़िया जंग देखने को मिलेगी।