• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Women's T20 World Cup 2020
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (09:08 IST)

फरवरी से होगा महिला टी20 विश्व कप 2020, पहले मैच में भारत से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

फरवरी से होगा महिला टी20 विश्व कप 2020, पहले मैच में भारत से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया - ICC Women's T20 World Cup 2020
दुबई। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अगले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के टिकट इस प्रतियोगिता के शुरू होने से एक साल पहले गुरुवार से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला जाएगा।

आईसीसी ने बयान में कहा कि क्रिकेट प्रशंसक फाइनल सहित महिलाओं के सभी 23 मैचों के टिकट टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट टी20वर्ल्डकप.कॉम से खरीद सकते हैं। महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च 2020 के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पांच मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे, जबकि फाइनल आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमसीजी पर होगा। दुनिया की चोटी की 10 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जिनके बीच ऑस्ट्रेलिया के 6 शहरों में मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, घायल हुआ यह दिग्गज ऑलराउंडर