बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, Sri Lankan cricketer, Dilhara Lokuheitge, ban
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (18:33 IST)

श्रीलंकाई क्रिकेटर पर गिरी गाज, आईसीसी ने निलंबित किया

ICC
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेटिगे को फिक्सिंग और भ्रष्ट पेशकश का खुलासा करने में नाकाम रहने के कारण अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है। 
 
श्रीलंका की तरफ से नौ वनडे और दो टी20 मैच खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज लोकुहेटिगे पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है उन्हें जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। 
 
लोकुहेटिगे पर लगाए गए नए आरोप पिछले साल अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा यूएई में टी10 लीग के दौरान उनके खिलाफ लगाए गए इसी तरह के आरोपों के अतिरिक्त हैं। 
 
आईसीसी ने बयान में कहा, अस्थायी निलंबन पहले की तरह पूर्ण प्रभावी रहेगा तथा इन नए आरोपों की जांच लंबित होने तक वह आईसीसी संहिता के तहत निलंबित रहेंगे।
ये भी पढ़ें
मलेशिया ओपन में पीवी सिंधू की सनसनीखेज हार, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में