शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC to join hands with Interpol to fight corruption
Written By
Last Updated :दुबई , बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (21:53 IST)

भ्रष्टाचार पर ICC सख्त, इंटरपोल के साथ करेगी काम

भ्रष्टाचार पर ICC सख्त, इंटरपोल के साथ करेगी काम - ICC to join hands with Interpol to fight corruption
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचाररोधी इकाई (एसीयू) ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को मजबूत करने के लिए वैश्विक संस्था इंटरपोल से हाथ मिलाया है।
 
एसीयू और इंटरपोल विश्वभर में खेलों खासतौर पर क्रिकेट से भ्रष्टाचार दूर करने के लिए मिलकर काम करेंगे और सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।
 
एसीयू के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल की पिछले सप्ताह फ्रांस के लियोन में इंटरपोल के मुख्यालय में इंटरपोल के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
 
आईसीसी के एक बयान में मार्शल ने कहा कि आईसीसी के कई देशों में कानून लागू करने वाली एजेंसियों से अच्छे संबंध हैं लेकिन इंटरपोल के साथ काम करने का मतलब है कि हम उसके 194 देशों से भी जुड़ गए हैं। हमारा ध्यान खिलाड़ियों को जागरूक करने और भ्रष्टाचारियों को रोकने पर है। इस मुहिम में इंटरपोल हमारा महत्वपूर्ण साझीदार बन जाता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
csk vs mi : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का ताजा हाल