मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (09:25 IST)

बीसीसीआई लोकपाल ने सौरव गांगुली से हितों के टकराव पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा

बीसीसीआई लोकपाल ने सौरव गांगुली से हितों के टकराव पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा - Sourav Ganguly
नई दिल्ली, दो अप्रैल  बीसीसीआई लोकपाल न्यायमूर्ति डीके जैन ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार की भूमिका के रूप में हितों के टकराव के आरोप पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा।

गांगुली के खिलाफ शिकायत की गई है कि कैब अध्यक्ष रहते हुए वह ईडन गार्डन्स पर केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में कैसे बैठ सकते थे।

न्यायमूर्ति जैन ने कहा, हां मैंने सौरव गांगुली से हितों के टकराव के मामले में की गई शिकायत पर जवाब देने के लिए कहा। उन्हें अपना जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।
ये भी पढ़ें
RCB ने फिर किया निराश, हालात खराब, फिर भी कोहली को है इस बात की उम्मीद