• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sourav Ganguly
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 मार्च 2019 (22:05 IST)

दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार बनने पर लोकपाल से सौरव गांगुली की शिकायत

Sourav Ganguly। दिल्ली कैपिटल्स का सलाहकार बनने पर लोकपाल से सौरव गांगुली की शिकायत - Sourav Ganguly
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) डीके जैन को सौरव गांगुली के खिलाफ हितों के टकाराव की 2 शिकायतें मिली हैं जिसमें कहा गया है कि 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मैच में मेहमान टीम में सलाहकार की भूमिका निभाएंगे जबकि वे बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं।
 
बंगाल के 2 क्रिकेट प्रशंसक रंजीत सील और बास्वती शांतुआ ने लोकपाल डीके जैन को पत्र लिखकर कहा है कि बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स की सलाहकार की भूमिका निभाना हितों के टकराव का मामला है। गांगुली ने हालांकि दिल्ली की टीम से जुड़ने से पहले साफ किया था कि उन्होंने प्रशासकों की समिति (सीओए) से इसकी मंजूरी ले ली थी और इसमें हितों के टकराव का मसला नहीं है।
 
एक शिकयतकर्ता का पत्र पीटीआई के पास भी है जिसमें लिखा है कि यह कैसे संभव है कि केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 12 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मैच में गांगुली सीएबी अध्यक्ष के तौर पर स्थानीय फ्रेंचाइजी को प्रशासनिक मदद करेंगें तो वही वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़े रहेंगे।
 
इस मामले में गांगुली की प्रतिक्रिया नहीं मिल लेकिन उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि इसमें हितों के टकराव का कोई भी मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि गांगुली ने सीओए से अनुमति ले रखी है। और मैं यह साफ करना चाहूंगा कि वह 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के डग आउट में मौजूद रहेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुरलीधरन ने स्टॉक बाल करने की सलाह दी : नदीम