शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Umar Akmal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (01:12 IST)

दुबई में देर रात पार्टी करने वाले उमर अकमल को लगा जमकर फटका

Umar Akmal। दुबई में देर रात पार्टी करने वाले उमर अकमल को लगा जमकर फटका - Umar Akmal
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच के बाद दुबई में देर रात तक पार्टी करने पर उमर अकमल को फटकार लगाने के साथ मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि टीम मैनेजर तलत अली ने मामले की सुनवाई की जिसमें उमर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी। उमर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वे नाइट क्लब में दिख रहे हैं।
 
पीसीबी के कार्यकारी निदेशक वसीम खान ने कहा कि मुझे खुशी है कि उमर को अपनी गलती का एहसास है। उसने इसे स्वीकार किया है और माफी मांगी है। पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद उमर की लगभग ढाई साल के बाद टीम में वापसी हुई है।