मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sarfraz Ahmed ban
Written By
Last Updated : रविवार, 27 जनवरी 2019 (19:14 IST)

सरफराज पर 4 मैचों के प्रतिबंध की उम्मीद नहीं थी पीसीबी को

सरफराज पर 4 मैचों के प्रतिबंध की उम्मीद नहीं थी पीसीबी को - Sarfraz Ahmed ban
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कप्तान सरफराज अहमद को नस्लीय टिप्पणी के मामले में आईसीसी 4 मैचों के लिए प्रतिबंधित करेगा जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए रविवार को चुनी गई टीम का कप्तान बरकरार रखा गया था।
 
 
आईसीसी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ उनकी नस्लीय टिप्पणी के लिए प्रतिबंधित किया गया है। सरफराज ने स्वीकार कर लिया है कि मंगलवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हुई घटना से उन्होंने आईसीसी की खिलाड़ियों की नस्लीयरोधी संहिता का उल्लंघन किया है। सरफराज को इस मामले में शैक्षिक कार्यक्रम से गुजरना होगा।
 
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि हमें यह पता नहीं था कि आईसीसी उन्हें क्या सजा देगा और यह कब से प्रभावी होगा? इस बात पर भी संदेह था कि सार्वजनिक और निजी तौर पर एंडिले फेलुकवायो से माफी मांगने के बाद भी उन्हें प्रतिबंध झेलना पड़ेगा।
 
पाकिस्तान ने सरफराज की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया है जबकि अनुभवी शोएब मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के अंतिम 2 एकदिवसीय और 2 टी-20 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी गई है।
ये भी पढ़ें
भारतरत्न के लिए मेजर ध्यानचंद की अनदेखी से हॉकी के दिग्गज दु:खी