गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC bans Sarfaraz Ahmad for 4 matches
Written By
Last Modified: दुबई , रविवार, 27 जनवरी 2019 (15:31 IST)

सरफराज को महंगी पड़ी नस्ली टिप्पणी, लगा 4 मैचों का प्रतिबंध

सरफराज को महंगी पड़ी नस्ली टिप्पणी, लगा 4 मैचों का प्रतिबंध - ICC bans Sarfaraz Ahmad for 4 matches
दुबई। आईसीसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ उनकी नस्ली टिप्पणी के लिए 4 मैचों के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
 
सरफराज ने स्वीकार कर लिया है कि मंगलवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हुई  घटना से उन्होंने आईसीसी की खिलाड़ियों की नस्लीरोधी संहिता का उल्लंघन किया है। अब यह 31 वर्षीय खिलाड़ी  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही मौजूदा वनडे श्रृंखला के बचे हुए 2 मैचों में नहीं खेल पाएगा। इसके अलावा  वे 1 फरवरी से शुरू हो रही ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले 2 मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे।
 
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा कि आईसीसी इस तरह के आचरण को जरा भी बर्दाश्त नहीं  करेगी। सरफराज ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है, उन्हें इस पर पछतावा था और उन्होंने इस संबंध में  सार्वजनिक तौर पर माफी भी जारी की थी इसलिए उन पर उचित जुर्माना तय करने के लिए इन चीजों को भी  ध्यान में रखा गया। पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी कप्तान की टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार के आखिरी बजट में किसानों को हो सकता है बड़ा फायदा