शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB, spot-fixing case, Sharjeel Khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (16:07 IST)

पीसीबी ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध हटाने की शरजील की अपील ठुकराई

पीसीबी ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध हटाने की शरजील की अपील ठुकराई - PCB, spot-fixing case, Sharjeel Khan
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध झेल रही शरजील खान की घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति देने की अपील खारिज कर दी।

 
 
शरजील पर लगा प्रतिबंध इस साल अगस्त में खत्म होगा। पीसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि शरजील ने अपने वकील के मार्फत याचिका भेजी दी जिस पर बोर्ड के संचालकों की बैठक में बात की गई। 
 
शरजील के वकील शेगान एजाज ने कहा, ‘शरजील ने बोर्ड अध्यक्ष एहसान मनी से अनुरोध किया था कि वह भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत अपने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करके उन्हें घरेलू और क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमति दे।’ 
 
उन्होंने कहा कि पीसीबी ने इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को यह छूट दी थी। पीसीबी अधिकारी ने कहा कि काफी विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया कि शरजील को अगस्त में ही खेलने की अनुमति मिलेगी। 
 
सलामी बल्लेबाज शरजील को दुबई में फरवरी 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सत्र की शुरुआत में स्वदेश वापिस भेज दिया गया था। बाद में उस पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया जो घटाकर ढाई साल कर दिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुनिया की नंबर एक टीम बनना चाहती है वेस्टइंडीज : होल्डर