• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB, spot-fixing case, Sharjeel Khan
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (14:50 IST)

पीसीबी के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे प्रतिबंधित शारजील

पीसीबी के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे प्रतिबंधित शारजील - PCB, spot-fixing case, Sharjeel Khan
कराची। स्पॉट फिक्सिंग मामले में पांच साल का प्रतिबंध झेल रहे टेस्ट सलामी बल्लेबाज शारजील खान जल्दी वापसी की कोशिश के तहत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर सहमत हो गए हैं।
 
 
पिछले साल फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग के शुरू होने के बाद निलंबित हुआ और स्वदेश भेजा गया 29 साल का यह क्रिकेटर सितंबर 2019 में दोबारा क्रिकेट खेलने योग्य हो जाएगा। 
 
पीसीबी में एक विश्वस्त सूत्र ने कहा, हां, शारजील ने उस पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण स्वीकार कर लिए हैं और वह भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अंतर्गत चलने वाले रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयार है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली डायनामोज के प्रीतम कोटल अगले महीने एटीके से जुड़ेंगे