गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pritam Kotl, Delhi Dynamos
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 दिसंबर 2018 (15:30 IST)

दिल्ली डायनामोज के प्रीतम कोटल अगले महीने एटीके से जुड़ेंगे

दिल्ली डायनामोज के प्रीतम कोटल अगले महीने एटीके से जुड़ेंगे - Pritam Kotl, Delhi Dynamos
नई दिल्ली। भारतीय टीम के फुटबॉलर प्रीतम कोटल अगले महीने दो बार की इंडियन सुपर लीग चैम्पियन एटीके से जुड़ जाएंगे। 
 

दिल्ली डायनामोज ने कोलकाता के इस क्लब से 20 लाख रुपए की ट्रांसफर फीस पर सहमति जताई है। 
 
यह डिफेंडर आगामी एएफसी एशिया कप में भाग लेने के लिए इस समय अबुधाबी में है। वह अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के बाद अगले महीने शुरू हो रही ट्रांसफर विंडो में जनवरी में नई टीम से जुड़ जाएंगे। 
 
कोटल को दिल्ली की टीम ने चौथे सत्र के शुरू होने से पहले आईएसएल ड्राफ्ट में लिया था। वह टूर्नामेंट में दिल्ली डायनामोज के लिये 24 मैचों में खेल चुके हैं। 
 
कोटल 2016 में एटीके का हिस्सा था जब कोलकाता के इस क्लब ने मोहन बागान से उन्हें लोन पर लिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन परिणय सूत्र में बंधे