शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC, Anil Kumble, Rahul Dravid, BCCI
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 मई 2016 (18:32 IST)

आईसीसी में कुंबले और द्रविड़ की नियुक्ति से BCCI खुश

ICC
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने आईसीसी के क्रिकेट समिति के चेयरमैन के रूप में अनिल कुंबले का कार्यकाल 3 और साल के लिए बढ़ाने और इस पैनल में राहुल द्रविड़ को शामिल किए जाने का शुक्रवार को स्वागत किया।
पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले को 3 साल के दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। एक समय टीम इंडिया के कुंबले के साथी रहे राहुल द्रविड़ को भी इस समिति में शामिल किया गया है।
 
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह बहुत सम्मान की बात है कि भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ को आईसीसी क्रिकेट समिति में जगह मिली है। 
 
उन्होंने कहा कि चेयरमैन के रूप में कुंबले के कार्यकाल को 3 साल बढ़ाए जाना और द्रविड़ की नियुक्ति साबित करती है कि बीसीसीआई और आईसीसी दोनों खेल के हितों का बचाव करना चाहते हैं और सर्वश्रेष्ठ लोगों की सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं। 
 
ठाकुर ने कहा कि भारत की ए और अंडर-19 टीमों को कोचिंग दे रहे द्रविड़ के समिति में शामिल होने से काफी फायदा होगा। क्रिकेटर और कोच के रूप में उनका अनुभव काफी काम आएगा। मैं इस मौके पर इन दोनों भद्रजनों को बधाई देता हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोहित चिल्लर को बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रुपए में खरीदा