माही की फुर्ती का ICC भी हुआ कायल, क्रिकेटरों को दी सलाह- स्टम्प के पीछे हों धोनी तो कभी न छोड़ें क्रीज...
स्टम्प के पीछे महेन्द्रसिंह धोनी की चपलता की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) भी कायल हो गई है। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था आईसीसी ने ट्वीट कर क्रिकेटरों को सलाह दे दी कि जब विकेट के पीछे धोनी खड़े हों तो वे क्रीज न छोड़ें।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया है। रविवार को सीरीज के आखिरी और पांचवें मैच में भारत ने कीवी टीम को 34 रन से मात दी। इसी मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने बल्लेबाज जेम्स नीशम को रनआउट कर एक बार फिर अपनी फुर्ती दिखाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इसी वीडियो को लेकर ICC ने बल्लेबाजों को सलाह दी है। एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए आईसीसी ने ट्वीट किया कि एमएस धोनी स्टम्प्स के पीछे हैं, तो आप अपनी क्रीज न छोड़ें। यूजर ने ट्वीट में लिखा था कि हमें कुछ ऐसी सलाह दीजिए, जिससे हमारा जीवन खुशहाल बने और चमक आए।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि धोनी किस तरह से अपनी फुर्ती बताकर जेम्स नीशम को आउट करते हैं। मैच के 36.2 ओवर में जीशम केदार जाधव की स्पिन गेंद को स्वीप करने के बाद एक रन लेना चाहते थे। वे क्रीज से कुछ आगे बढ़े फिर बचने के लिए क्रीज में लौटने लगे, लेकिन धोनी की फुर्ती के आगे सफल नहीं हो पाए। मैच में न्यूजीलैंड की ओर से नीशम ने सबसे ज्यादा 32 गेंद पर 44 रन बनाए।