• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hyderabad Test, Virat Kohli double century
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (17:43 IST)

विराट का डबल, भारत ने 687 रनों पर की पारी घोषित

विराट का डबल, भारत ने 687 रनों पर की पारी घोषित - Hyderabad Test, Virat Kohli double century
हैदराबाद। विराट कोहली (204) के रिकॉर्ड चौथे दोहरे शतक और रिद्धिमान साहा तथा मुरली विजय के बेहतरीन शतकों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 6 विकेट पर 687 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद अपनी पहली पारी घोषित कर दी।
 
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत गुरुवार के 3 विकेट पर 356 रन से आगे बढ़ाते हुए की थी और दिन का खेल समाप्त होने से कुछ ओवर पूर्व 166 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 687 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया।
 
बांग्लादेशी टीम ने इसके बाद अपनी पहली पारी की शुरुआत की और दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 14 ओवरों में 41 रन बना लिए। मेहमान टीम के अभी 9 विकेट सुरक्षित हैं और वे भारत के स्कोर से अभी 646 रन पीछे हैं। बल्लेबाज तमीम इकबाल 24 और मोमिनुल हक 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। बांग्लादेश का 1 विकेट तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सौम्य सरकार (15) को साहा के हाथों कैच कराकर लिया।
 
पहली पारी में भारत के लिए कप्तान विराट ने सर्वाधिक 204 रन बनाए, जो उनका लगातार चौथी सीरीज में चौथा दोहरा शतक है। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय ने 108 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने नाबाद 106 रन की शतकीय पारियां खेलीं जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 83, अजिंक्य रहाणे ने 82 और रवीन्द्र जडेजा ने नाबाद 60 रन की अर्द्धशतकीय पारियां खेलकर भारत के स्कोर में योगदान दिया। रविचन्द्रन अश्विन ने 34 रन बनाए।
 
भारतीय टीम के शीर्ष 6 में से 5 बल्लेबाजों ने 80 से सर्वाधिक स्कोर बनाकर भारत को 600 के पार स्कोर पर पहुंचाया जिसके साथ ही वह लगातार 3 टेस्टों में 600 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली भी पहली टीम बन गई है। भारतीय पारी में बांग्लादेश के लिए बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम 47 ओवरों में 156 रन पर 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। मेहदी हसन मिराज को 42 ओवरों में 165 रनों पर 2 विकेट और तस्कीन अहमद को 25 ओवरों में 127 रन पर 1 विकेट मिला। 
 
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार शाकिब अल हसन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और 24 ओवरों में 104 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं निकाल सके। कामरुल इस्लाम रब्बी को 100 रनों पर कोई विकेट नहीं मिला।
 
मैच के पहले दिन की तरह दूसरा दिन भी भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा जिसमें विराट 1 बार फिर सभी सुर्खियां और वाहवाही बटोर ले गए। 'भारतीय क्रिकेट का पर्याय' बन चुके 28 वर्षीय बल्लेबाज ने लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में विपक्षी टीम के खिलाफ दोहरा शतक बनाया और वे ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने लगातार 3 सीरीजों में दोहरा शतक बनाया था।
 
विराट ने मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही दिन अपना शतक पूरा किया था, जो उनका टेस्ट में 16वां शतक है। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को बखूबी आगे बढ़ाते हुए सुबह के सत्र में 170 गेंदों में 19 चौके लगाकर अपने 150 रन पूरे किए और लंच के ठीक बाद 239 गेंदों में 24 चौके जड़ते हुए अपने 200 रन पूरे कर लिए। विराट ने 246 गेंदों में कुल 24 चौके लगाए। विराट ने पिछले 7 महीने में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड के खिलाफ दोहरे शतक बनाए हैं।
 
विराट जब 180 के स्कोर पर थे तब ऑफ स्पिनर मेहदी की गेंद पर उन्हें पगबाधा दिया गया था, हालांकि कप्तान ने इस निर्णय को रिव्यू के लिए भेजा जिसे बाद में पलट दिया गया और उन्होंने इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए अपने 24वें चौके के साथ दोहरा शतक पूरा किया।
 
इससे पहले भारत ने सुबह अपने गुरुवार के 356 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। उस समय विराट 111 और अजिंक्य रहाणे 45 रन पर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाजों ने फिर चौथे विकेट के लिए 222 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई, हालांकि रहाणे लंच से पहले ही तैजुल इस्लाम की गेंद पर मेहदी हसन को कैच दे बैठे।
 
लेकिन फिर लंच तक भारतीय टीम ने बिना कोई और विकेट गंवाए 4 विकेट पर 477 रन बनाए। रहाणे ने 133 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाकर 82 रन बनाए। विराट और रहाणे के बीच यह चौथे विकेट के लिए संयुक्त तीसरी बार 200 से ज्यादा की साझेदारी भी है। विराट फिर अपना दोहरा शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और तैजुल इस्लाम ने उन्हें पगबाधा कर भारत के 495 के स्कोर पर 5वें बल्लेबाज के रूप में आउट किया।
 
हालांकि बांग्लादेशी गेंदबाजों को इसके बाद भी कोई राहत नहीं मिल सकी और 6ठे नंबर के बल्लेबाज रिद्धिमान ने 155 गेंदों की पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 106 रन बनाए, जो उनका 5वां टेस्ट शतक है। साहा ने रविचन्द्रन अश्विन के साथ 6ठे विकेट के लिए 74 रन और फिर रवीन्द्र जडेजा के साथ 118 रन की अविजित साझेदारी की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अंडर-17 विश्व कप का शुभंकर बना 'खेलियो'