शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Head of Women's Complaint Cell resigns
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (13:31 IST)

बीसीसीआई के महिला शिकायत प्रकोष्ठ की प्रमुख ने दिया इस्तीफा, राहुल जौहरी के खिलाफ आरोप के बाद गठित की थी समिति

बीसीसीआई के महिला शिकायत प्रकोष्ठ की प्रमुख ने दिया इस्तीफा, राहुल जौहरी के खिलाफ आरोप के बाद गठित की थी समिति - Head of Women's Complaint Cell resigns
नई दिल्ली। बीसीसीआई की आंतरिक शिकायत समिति की प्रमुख कटरीना कृपलानी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कृपलानी ने कोई खास वजह नहीं बताई है। राहुल जौहरी के खिलाफ सोशल मीडिया में आरोप लगने के बाद समिति गठित की गई थी।


गौरतलब है कि बीसीसीआई ने महज छह महीने पहले इस शिकायत समिति का गठन किया था। अधिवक्ता कृपलानी के इस्तीफे से महज एक दिन पहले ही कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति के गठन की घोषणा की थी।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया, हां, कटरीना ने आंतरिक शिकायत समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कोई खास वजह नहीं बताई है। जौहरी के खिलाफ सोशल मीडिया में आरोप लगने के बाद समिति गठित की गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs WI : भारत-विं‍डीज मैच का ताजा हाल