गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hashim Amla Virat Kohli
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 29 मई 2017 (21:22 IST)

हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

हाशिम अमला ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड - Hashim Amla Virat Kohli
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने  यहां वन-डे में 7000 रन पूरे करके एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने के भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्‍स में तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान 23वां रन लेते ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7000 रन पूरे किए।
उन्होंने इसके लिए केवल 150 पारियां खेलीं जबकि कोहली ने 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने इससे पहले कोहली का सबसे तेज 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। यही नहीं सबसे कम पारियों में 2000, 3000, 4000, 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अमला के ही नाम पर दर्ज है। 
 
सबसे कम पारियों में 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में अमला और कोहली के बाद एबी डि'विलियर्स  (166), सौरव गांगुली (174), ब्रायन लारा (183), डेसमंड हेन्स (187), जाक कैलिस (188) और सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल व महेंद्रसिंह धोनी (तीनों 189 पारियां) का नंबर आता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आमरे और दिघे मुंबई का कोच बनने की दौड़ में