मंगलवार, 11 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harry Brook pulls out from IPL 2025 in a blow to Delhi Capitals
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 11 मार्च 2025 (11:22 IST)

IPL 2025 से हैरी ब्रूक ने नाम लिया वापस, दिल्ली को लगाई 6.5 करोड़ की चपत

IPL 2025 से हैरी ब्रूक ने नाम लिया वापस, दिल्ली को लगाई 6.5 करोड़ की चपत - Harry Brook pulls out from IPL 2025 in a blow to Delhi Capitals
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से नाम वापस ले लिया है। यह लगातार दूसरी बार है जब उन्होंने इस फ्रैंचाइजी टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है।2 करोड़ के बेस प्राइस वाले हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा नीलामी में 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

इंग्लैड के 26 वर्षीय ब्रूक ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेलेंगे। उन्होंने लिखा, “मैंने आगामी आईपीएल से नाम वापस लेने का बहुत कठिन फैसला लिया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं। मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। जब से मैं छोटा था, मैंने अपने देश के लिए खेलने का सपना देखा है और मैं इस स्तर पर अपने पसंदीदा खेल को खेलने का अवसर पाकर बहुत आभारी हूं।”

उन्होंने कहा, “जिन लोगों पर मैं भरोसा करता हूँ, उनके मार्गदर्शन में मैंने इस निर्णय पर गंभीरता से विचार करने के लिए समय निकाला है। यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी श्रृंखला की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूँ। ऐसा करने के लिए मुझे अपने करियर के अब तक के सबसे व्यस्त दौर के बाद रिचार्ज करने के लिए समय चाहिए।”

ब्रूक ने कहा, “मुझे पता है कि हर कोई इसे नहीं समझेगा, और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मुझे वही करना है जो मुझे सही लगता है, और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता और ध्यान है। मुझे जो अवसर मिले हैं और जो समर्थन मुझे मिला है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ।”