सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harmanpreet Kaur captain of Women's World T20 World XI
Written By
Last Modified: रविवार, 25 नवंबर 2018 (21:59 IST)

हरमनप्रीत कौर महिला विश्व टी20 विश्व एकादश की कप्तान चुनी गई

हरमनप्रीत कौर महिला विश्व टी20 विश्व एकादश की कप्तान चुनी गई - Harmanpreet Kaur captain of Women's World T20 World XI
दुबई। भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को रविवार को आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी20 एकादश का कप्तान चुना गया जिसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना और लेग स्पिनर पूनम यादव भी शामिल हैं।


रविवार को समाप्त हुए टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टी20 खिताब जीता। अंतिम एकादश में इंग्लैंड की तीन, ऑस्ट्रेलिया की दो तथा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की भी एक एक खिलाड़ी शामिल हैं।

टीम इस प्रकार है : एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), स्मृति मंदाना (भारत), एमी जोंस (इंग्लैंड, विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (भारत, कप्तान), डियांड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), जोविरया खान (पाकिस्तान), एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया), लेग कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), आन्या श्रबसोले (इंग्लैंड), क्रिस्टी गोर्डन (इंग्लैंड), पूनम यादव (भारत), 12वीं खिलाड़ी : जहनारा आलम (बांग्लादेश)। 
ये भी पढ़ें
भोजन के पैकेटों में मिली घड़ी, भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ीं