• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya spilled the beans on immaculate return of Mumbai
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (15:45 IST)

मुंबई की लगातार तीसरी जीत ,चेन्नई की छठवीं हार, यह बोले दोनों कप्तान

ध्यान सरल क्रिकेट खेलने और अपनी रणनीति को कार्यान्वियत करने पर : पंड्या

Hardik Pandya
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एकतरफा मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद कहा कि वे सरल क्रिकेट खेलने और अपनी रणनीति को कार्यान्वियत करने पर ध्यान लगा रहे हैं।

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68 रन) के नाबाद अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 गेंद में 114 रन की अटूट साझेदारी से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, जिस तरह से बड़ी स्कोरिंग पिच पर हमने गेंदबाजी और फिर बाद में लक्ष्य हासिल किया वो बेहद अच्छा है। रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब लय में होते हैं तो विपक्षी टीम के हाथों से छीनकर अपने दम पर जीत दिला देते हैं। हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है। हम सिर्फ सरल क्रिकेट और अपनी रणनीति को अमली-जामा पहनाने पर ध्यान दे रहे हैं। ’’

वहीं तालिका में निचले स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘‘हम अच्छा स्कोर बनाने से काफी पीछे थे और हमें पता था कि बाद में ओस पड़ने वाली है। हमें थोड़ा जल्दी आक्रमण शुरू करना चाहिए था क्योंकि बाद में बुमराह को भी आना था जो अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ 175 का स्कोर काफी कम था और पहले छह ओवर में ज़्यादा रन देने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। हमें यह सोचना है कि हम कहां गलती कर रहे हैं। हमें हर मैच जीतना है लेकिन हम हर मैच को एक मैच के तौर पर लेंगे। हमें यह सोचना होगा कि हम इतनी सफल टीम क्यों रहे हैं क्योंकि हमने अच्छा क्रिकेट खेला है। लेकिन इस समय हमें भावुक भी नहीं होना है। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
नीरज ने नदीम को दिया अपने नाम पर हो रहे टूर्नामेंट में भारत आने का बुलावा