मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harbhajan Singh, Team India, visited England,
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 जनवरी 2017 (20:32 IST)

हरभजन ने टीम चयन पर उठाए सवाल

हरभजन ने टीम चयन पर उठाए सवाल - Harbhajan Singh, Team India, visited England,
टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टीम इंडिया के चयन पर सवाल खड़े किए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का चयन किया गया था। इसके अलावा प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए भी टीम का चयन किया गया है।
हरभजन सिंह ने टीम के चयन पर सवाल करुण नायर को लेकर उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि करुण नायर को टीम में न रखने पर आश्चर्य जाहिर किया है। भज्जी नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कहा है कि करुण का चयन प्रैक्टिस मैचों के लिए भी न करना चौंकाने वाला है। 
 
हालांकि इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक लोग इसे रीट्वीट कर चुके थे। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच वन-डे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में युवराजसिंह की वापसी हुई है। सुरेश रैना को टी-20 टीम में जगह मिली है।
ये भी पढ़ें
एन श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर ने मिलाया हाथ