शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harbhajan Singh, Rahul Dravid, Zaheer Khan, Indian cricket coach
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 मई 2016 (17:52 IST)

भारतीय कोच के लिए मेरी पसंद हैं द्रविड़ और जहीर : हरभजन

Harbhajan Singh
नई दिल्ली। सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के लिए राहुल द्रविड़ जबकि गेंदबाजी कोच के लिए जहीर खान आदर्श व्यक्ति हैं।
हरभजन ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि यदि आप मुझसे पूछोगे तो मैं राहुल द्रविड़ को भारतीय कोच और जहीर खान को हमारे गेंदबाजी कोच के रूप में देखना चाहूंगा। मेरा मानना है कि वे अपने अनुभव से अंतर पैदा कर सकते हैं, लेकिन यह मेरी राय है। इस पर फैसला और लोगों को करना है।
 
हरभजन से पूछा गया कि विराट कोहली ने डेनियल विटोरी के नाम की सिफारिश की है? तो उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड का यह पूर्व कप्तान भी अच्छी पसंद हो सकता है। उन्होंने कहा कि हां, विटोरी भी अच्छी पसंद हो सकता है। मेरा मानना है कि इन तीनों में से कोई भी अच्छी पसंद हो सकता है।
 
कोहली के बारे में हरभजन ने स्वीकार किया कि वह सबसे अलग तरह की बल्लेबाजी कर रहा है तथा उसका खेल के प्रति समर्पण अनुकरणीय है। वह पूरी तरह से अलग तरह से बल्लेबाजी कर रहा है। उसने अपनी फिटनेस से ऊंचे मानक तय कर दिए हैं। 
 
हरभजन ने कहा, केवल जूनियर ही नहीं, बल्कि मुझ जैसे सीनियर भी विराट के नक्शेकदम पर चलने के लिए जिम में अतिरिक्त समय दे रहे हैं। अभ्यास के रूटीन के लिहाज से वे हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। सौभाग्य से मुंबई इंडियंस में हमने उनके लिए अच्छी रणनीति बनाई और उन्‍हें जल्दी आउट कर दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात लॉयंस का मैच देखने संजय दत्त पहुंचे कानपुर