गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harbhajan singh, India team, test team squad
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मई 2015 (16:06 IST)

हरभजन की दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी

हरभजन की दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी - Harbhajan singh, India team, test team squad
मुंबई। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2 साल से भी अधिक समय बाद बुधवार को भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की जबकि विराट कोहली को बांग्लादेश दौरे में टेस्ट और महेंद्र सिंह धोनी को एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गई।
संदीप पाटिल की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने शीर्ष खिलाड़ियों को विश्राम देने के कयासों पर विराम लगाते हुए बुधवार को यहां हुई बैठक में टेस्ट और वनडे दोनों के लिए मजबूत टीमें भेजने का भी फैसला किया इसलिए धोनी और कोहली सहित किसी भी खिलाड़ी को विश्राम नहीं दिया गया है।
 
धोनी ने जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान टेस्ट टीम से संन्यास ले लिया था और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह टीम की अगुवाई करने के लिए फिर से कोहली पर भरोसा जताया है। धोनी हालांकि वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे।
 
हरभजन टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र चौंकाने वाला नाम है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में चुना गया है। इस ऑफ स्पिनर को रवीन्द्र जडेजा की जगह टीम में जगह मिली जिन्हें लगातार लचर प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है।
 
पाटिल ने बैठक के बाद कहा कि हरभजन के नाम पर पहले भी चर्चा हुई। चयन समिति ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी विशेषकर उसकी टीम में शामिल बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए हरभजन का चयन किया। यह फैसला किया गया है कि इन कारणों से हरभजन को टीम में होना चाहिए। इस मामले में कप्तान विराट कोहली से भी चर्चा की गई। 
 
चोटिल मोहम्मद शमी को छोड़कर वनडे के लिए उसी टीम का चयन किया गया है जिसने विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। शमी की जगह धवल कुलकर्णी को 15 सदस्यीय टीम में लिया गया है।
 
बांग्लादेश दौरे में भारत एकमात्र टेस्ट मैच 10 से 14 जून के बीच फतुल्लाह में खेलेगा। इसके बाद 3 वनडे मैचों की श्रृंखला होगी। इसके तीनों मैच 18, 21 और 24 जून को मीरपुर में खेले जाएंगे।
 
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण आरोन और ईशांत शर्मा।
 
वनडे टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी। (भाषा)