• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gujarat secures a nail biting victory against Karnataka
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2024 (16:58 IST)

रणजी में हुआ रोमांचक मैच जिसमें 109 रन भी नहीं बना पाई यह टीम (Video)

गुजरात ने कर्नाटक को छह रन से हराया

Ranji Trophy
स्पिनर सिद्धार्थ देसाई सात विकेट की बदौलत रणजी ट्रॉफी में एलिट ग्रुप-सी के रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कर्नाटक को छह रन से दिया है।

चौथी पारी में कर्नाटक के सामने जीत के लिए महज 109 रनों का लक्ष्य था लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 103 रन पर समेट दिया। हालांकि एक समय कर्नाटक की टीम ने बिना विकेट खोए 50 रन बना लिये। उसके बाद गुजरात के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने सात विकेट लेकर में कर्नाटक को ऑलआउट कर दिया।
कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम ने क्षितिज पटेल 95 रन और उमंग कुमार 72 रनों अर्धशतकीय पारी की बदौलत 264 रन बनाएं। कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक ने चार विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा, रोहित कुमार, शुभांग हेगड़े और विजयकुमार को दो-दो विकेट मिले।

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज आर समर्थ 72 रन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी की। अग्रवाल ने सिर्फ 124 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाये। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 42 और अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने 88 रन बनाये। कर्नाटक की टीम पहली पारी में 374 रन बनाये और उसे पहली पारी के आधार पर 110 रन की बढ़त मिली।

गुजरात ने दूसरी पारी में 52 रन पर चार विकेट गंवा दिये इसके बाद मनन हिंगरजिया (56) और क्षितिज पटेल (26) ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। उमंग कुमार 56 रन बनाये। गुजरात की पूरी टीम सिर्फ 219 रन पर ऑल आउट हो गई और कर्नाटक को महज 109 रनों का लक्ष्य मिला।
इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 103 रन पर समेटते हुए मुकाबला छह रन से जीत लिया।गुजरात की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने सात विकेट लिये। रिंकेश वाघेला को तीन विकेट मिले।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
पुरुष एकल में मुकाबला काफी कड़ा, कई खिलाड़ी टूर्नामेंट जीतने में सक्षम: प्रणय