मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gujarat, Ranji Trophy Gujarat Cricket Association
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (20:45 IST)

गुजरात को मिला तीन करोड़ का चेक

Gujarat
अहमदाबाद। पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली गुजरात की टीम को गुजरात क्रिकेट संघ (जीएसीए) ने तीन करोड़ रुपए की इनामी राशि सौंपी।
 
ज्ञातव्य है कि विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की कप्तानी में गुजरात ने 41 बार के चैंपियन मुंबई को हरा कर वर्ष 2016-17 का रणजी ट्रॉफी फाइनल जीता था और इसके एवज में उसे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से दो करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली थी।
 
यहां आज आयोजित एक समारोह में पार्थिव पटेल तथा आरपी सिंह समेत टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में तीन करोड़ की इनामी राशि का चेक दिया गया। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, प्रियांक पांचाल और सुमित गोहिल अन्य व्यवस्तताओं के कारण उपस्थित नहीं रह सके। इससे पहले गुजरात की टीम वर्ष 1950-51 में फाइनल तक पहुंची थी पर हार गई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आनंद ने जीत के साथ की वापसी