गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Green Park ground, UPCA, Kanpur police
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (19:14 IST)

ग्रीन पार्क में पिच तक पहुंचा संदिग्ध व्‍यक्ति...

ग्रीन पार्क में पिच तक पहुंचा संदिग्ध व्‍यक्ति... - Green Park ground, UPCA, Kanpur police
कानपुर। ग्रीन पार्क में मंगलवार को न्यूजीलैंड टीम के अभ्‍यास के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मैदान में घुसकर पिच के पास तक पहुंच गया। ग्रीनपार्क और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अधिकारियों की नजर जैसे ही उस पर पड़ी तो तुरंत उसे बाहर निकाल दिया गया।
ग्रीन पार्क की सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा। यूपीसीए के मीडिया मैनेजर से इस संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भूल से स्टेडियम के अंदर आ गया था।
 
आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे टीम न्यूजीलैंड ग्रीन पार्क स्टेडियम में नेट अभ्‍यास के लिए पहुंची। अभी टीम वार्मअप कर रही थी कि अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति आराम से चलता हुआ मैदान में पहुंचा और कुछ देर तक न्यूजीलैंड टीम के वार्मअप को देखने के बाद वह मैच के लिए तैयार पिच के पास पहुंचा, तभी यूपीसीए के मीडिया मैनेजर और पिच क्यूरेटर की नजर इस अनजान व्यक्ति पर पड़ी। तुरंत उससे पूछताछ की गई और उसे स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया।
 
बाद में मीडिया मैनेजर एए खान तालिब से इस संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह सामान लेकर आया ट्रक ड्राइवर था और गलती से पिच तक पहुंच गया, जिसे बाद में निकाल दिया गया। इस बारे में कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोढा समिति की सिफारिशों के बीच बीसीसीआई की बैठक बुधवार को