• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Global T-20, Haroon Logart
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2017 (22:57 IST)

ग्लोबल टी-20 लीग में दिलचस्पी दिखा रहे हैं भारतीय : लोगार्ट

ग्लोबल टी-20 लीग में दिलचस्पी दिखा रहे हैं भारतीय : लोगार्ट - Global T-20, Haroon Logart
नई दिल्ली। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने खुलासा किया है कि टी20 ग्लोबल डेस्टिनेशन लीग की फ्रेंचाइजी टीमों के संभावित मालिक बनने के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका से सर्वाधिक दिलचस्पी दिखाई गई है। 
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार ब्रिटेन, अमेरिका और यूएई से भी काफी दिलचस्पी दिखाई गई है लेकिन सबसे अधिक दिलचस्पी दक्षिण अफ्रीका और भारत से दिखाई गई है। जितने लोगों ने टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है, उनमें 39 प्रतिशत दक्षिण अफ्रीका से और 35 प्रतिशत भारत से हैं। लोर्गट ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका और शेष विश्व से संभावित टीम मालिकों ने जो दिलचस्पी दिखाई है उससे हम काफी उत्साहित हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली, अश्विन को 'बीसीसीआई अवॉर्ड्स नाइट' में शीर्ष पुरस्कार