• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir, T20, South Area
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (18:24 IST)

गौतम के 'गंभीर' प्रहारों से जीता उत्तर क्षेत्र

गौतम के 'गंभीर' प्रहारों से जीता उत्तर क्षेत्र - Gautam Gambhir, T20, South Area
मुंबई। दिल्ली की ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी से हटाए गए स्टार ओपनर गौतम गंभीर (81) के आतिशी अर्द्धशतक से उत्तर क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अंतर जोनल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में रविवार को आठ गेंद शेष रहते आठ विकेट से धो दिया। उत्तर क्षेत्र ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 176 रन बनाकर दक्षिण क्षेत्र के पांच विकेट पर 173 रन के स्कोर को पार कर लिया। गंभीर ने 51 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 81 रन की मैच विजयी पारी खेली। उत्तर क्षेत्र को इस जीत से चार अंक मिले।
 
उत्तर क्षेत्र के स्टार ओपनरों गंभीर और शिखर धवन ने पूरी लय के साथ खेलते हुए 11.4 ओवर में 103 रन की साझेदारी कर डाली। बाएं हाथ के इन दोनों बल्लेबाजों पर दक्षिण क्षेत्र का कोई भी गेंदबाज असर नहीं छोड़ पाया। शिखर 38 गेंदों में छ: चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाने के बाद मुरुगन अश्विन की गेंद पर स्टंप हुए। 
मैदान में उतरे दिल्ली के नए ट्‍वेंटी-20 कप्तान और 19 वर्षीय विकेटीकपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने मात्र 19 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 33 रन ठोक डाले। गंभीर और ऋषभ ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। गंभीर 18 ओवर की तीसरी गेंद पर जब बोल्ड हुए तब उत्तर क्षेत्र का स्कोर 164 रन पहुंच चुका और जीत चंद कदम दूर थी। उत्तर क्षेत्र ने 18.4 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उम्मीद है कि मेरी बल्लेबाजी को लेकर लोगों की सोच बदलेगी : पुजारा