उम्मीद है कि मेरी बल्लेबाजी को लेकर लोगों की सोच बदलेगी : पुजारा
हैदराबाद। ‘टेस्ट विशेषज्ञ’ का ठप्पा आपके लिए वरदान की बजाय अभिशाप बन जाए इसको चेतेश्वर पुजारा से बेहतर भला कौन जान सकता है जिनका मानना है कि उनकी बल्लेबाजी को लेकर लोगों की सोच जल्द ही बदलेगी। पुजारा को पिछले आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन आज यहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की दूसरी पारी में तेजतर्रार अर्धशतक जमाया और एक समय वह कप्तान विराट कोहली से भी अधिक तेज खेले।
उन्होंने कहा कि अब वह अधिक शॉट खेल सकते हैं जिससे सीमित ओवरों के प्रारूप में उनके खेल को बदलने में मदद मिली। अब जबकि अगले सोमवार को आईपीएल की नीलामी होनी है तब पुजारा ने कहा, मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी बल्लेबाजी को लेकर बनी (टेस्ट विशेषज्ञ) की सोच बदलेगी। मैंने हाल में डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में शतक जड़ा था और अब मैं अधिक स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मैंने अपने खेल में कुछ नए शॉट जोड़े हैं जिससे मुझे मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा, यहां तक कि टेस्ट प्रारूप में मैंने अपना खेल बदला है जिससे मुझे टी20 और वनडे में मदद मिल रही है। भविष्य में चीजें बदलेंगी। पुजारा ने तास्किन अहमद पर हुक करके छक्का जमाया और उन्होंने कहा कि तब परिस्थितियों के हिसाब से इस तरह का खेल जरूरी था।
उन्होंने कहा, हम उस सत्र में बल्लेबाजी करना चाहते थे और तेजी से रन बनाना चाहते थे। लोगों की सोच है कि मैं बहुत अधिक शॉट नहीं खेल सकता। अगर आप घरेलू क्रिकेट और यदि संपूर्ण तौर पर देखो तो यह एक अवसर था जबकि मुझे खुद को अभिव्यक्त करने का मौका मिला और मैंने ऐसा किया।’ (भाषा)