• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Garry kirsten
Written By
Last Updated :जयपुर , मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (09:58 IST)

राजस्थान के युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देंगे कर्स्टन

राजस्थान के युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देंगे कर्स्टन - Garry kirsten
जयपुर। टीम इंडिया के पूर्व कोच दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन राजस्थान में संभावित रणजी एवं अन्य प्रतिभाशाली युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।
       
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के सचिव सुमेन्द्र तिवारी ने सोमवार को बताया कि कर्स्टन आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2016-17 के लिए आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए अकादमी में आयोजित शिविर में खिलाड़ी कर्स्टन से क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगे।
        
उन्होंने बताया कि शिविर में प्रति दिन तीन सत्र आयोजित किए जाएंगे और इसमें टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वंटी-20 क्रिकेट का सत्र आयोजित किया जाएगा। इसी तरह मैच से पहले तैयारी एवं रणनीति, लक्ष्य निर्धारित करना आदि सत्र होंगे। उन्होंने बताया कि कोचों के लिए अलग से सत्र आयोजित किया जाएगा।(वार्ता)  
        
ये भी पढ़ें
सेरेना ने सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम मैच जीते, तोड़ा फेडरर का रिकॉर्ड