शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ganguly will donate 50 lakhs of rice to the needy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 मार्च 2020 (16:45 IST)

जरुरतमंदों को 50 लाख रुपए के चावल दान देंगे गांगुली

जरुरतमंदों को 50 लाख रुपए के चावल दान देंगे गांगुली - Ganguly will donate 50 lakhs of rice to the needy
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को 50 लाख रुपए के चावल दान देंगे।
 
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है जिसके बाद कई राज्यों में लोगों को जरुरत का सामान लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
 
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने बयान जारी कर कहा, 'गांगुली और लाल बाबा चावल जरुरतमंदों को 50 लाख रुपए के चावल बांटेंगे। उम्मीद है कि इस पहल से अन्य नागरिक भी अपने-अपने राज्य में लोगों की मदद के लिए आगे आएंगे।'
 
सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने भी सरकारी आपातकालीन राहत कोष में 5 लाख रुपए की मदद दी है। गांगुली ने इससे पहले कहा था कि अगर जरुरत पड़ती है तो वह पश्चिम बंगाल सरकार को ईडन गार्डन क्वारंटाइन का इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं।

गांगुली ने कहा था, 'अगर सरकार हमसे कहेगी तो हम जरुर ईडन गार्डन को इस्तेमाल करने के लिए देंगे। इस घड़ी में हमसे जो बन सकेगा वो हम करेंगे, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है।'
ये भी पढ़ें
Wimbledon पर फैसला अगले सप्ताह आपात बैठक के बाद लिया जाएगा