भारत-ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट का चौथा दिन
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट के बारिश से प्रभावित चौथे दिन दूसरी पारी में फालोआन खेलते हुए बिना विकेट खोए छह रन बनाए। मैच से जुड़ी हर जानकारी... .
- खराब रोशनी के कारण नहीं हो सका चाय के बाद का खेल।
- फालोआन खेलते हुए चाय तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए छह रन बनाए।
- उस्मान ख्वाजा और मार्लोस हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए की दूसरी पारी की शुरुआत।
- भारत ने पहली पारी के आधार पर 322 रनों की बढ़त। ऑस्ट्रेलिया को खिलाया फॉलोआन
- पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 300 पर ऑलआउट, कुलदीप ने 5 विकेट लिए
- ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, नाथन लियोन (0) को कुलदीप ने पैवेलियन पहुंचाया।
- बुमराह ने भारत को दिलाई आठवीं सफलता, पीटर हैड्सकोब भी आउट
- दिन के दूसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के रूप में अपना सातवां विकेट गंवा दिया। कमिंस 25 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट।
- बारिश रुकने के बाद चौथे दिन का खेल शुरू।
- इसके बाद लंच के समय तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ और सुबह के सत्र में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
- कुछ समय बाद रोशनी में सुधार हुआ और अंपायरों ने 11 बजे मैच शुरू करने का फैसला किया लेकिन इससे पहले बारिश आ गई।
- सुबह नियमित समय से आधा घंटा पहले 10 बजे खेल शुरू होना था।
- रात भर हुई भारी बारिश से मैदान गीला होने और खराब रोशनी के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सुबह निर्धारित समय पर खेल शुरू नहीं हो पाया।
- आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 236 रन बनाए थे।
- भारत ने इससे पूर्व पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाने के बाद घोषित की थी।