शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former New Zealand batsman Jock Edwards dies
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (14:52 IST)

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉक एडवर्ड्स का निधन

Jock Edwards
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की तरफ से 6 टेस्ट और 8 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ‘बिग हिटर’ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉक एडवर्ड्स का निधन हो गया है। वह 64 वर्ष के थे।
 
उनकी प्रांतीय टीम सेंट्रल डिस्ट्रक्टि प्रोविन्स ने सोमवार को उनके निधन की पुष्टि की। निधन के कारणों का पता नहीं चला है। 
 
एडवर्ड्स ने 1974 से 1985 के बीच इस प्रांतीय टीम से 67 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे।
 
एडवर्डस अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे जिनकी बल्लेबाजी शैली टी20 के अनुरूप थी लेकिन उनके जमाने में यह क्रिकेट नहीं हुआ करती थी।
 
एडवर्ड्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ पल 1978 में ऑकलैंड में रहा था जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चेन्नई और मुंबई के मुकाबलों में मलिंगा पर भारी पड़ते है धोनी : स्टायरिस