• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former Australian Skipper and Olympian Brian Booth breathed his last
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मई 2023 (16:52 IST)

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट और हॉकी टीम में शामिल हुए इस पूर्व कप्तान और ओलंपियन का हुए निधन

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट और हॉकी टीम में शामिल हुए इस पूर्व कप्तान और ओलंपियन का हुए निधन - Former Australian Skipper and Olympian Brian Booth breathed his last
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान ब्रायन बूथ का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।मध्य क्रम के बल्लेबाज बूथ ने 1961 और 1966 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 29 टेस्ट खेलकर 42.21 की औसत से 1,773 रन बनाए। उन्होंने 1965-66 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज शृंखला के दौरान दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान भी संभाली थी।

बूथ से प्रशिक्षण हासिल करने वाले कर्टिस पैटरसन ने कहा, "ब्रायन मेरे लिए वास्तव में अच्छे थे। जब से मैं सेंट जॉर्ज में नया आया था तब से। वह एक अद्भुत व्यक्ति थे और वास्तव में मुझे उनसे मदद मिली।"बूथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट के अलावा हॉकी में भी हाथ आजमाया और 1956 के मेलबर्न ओलंपिक खेलों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने कहा, "ब्रायन को पूरे क्रिकेट समुदाय और उसके बाहर बहुत सम्मान और प्रशंसा मिली। ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों की टेस्ट टीम की कप्तानी 50 से कम खिलाड़ियों ने की है और ब्रायन का नाम उस सूची में खेल के कई दिग्गजों के साथ शामिल है। उनका जीवन असाधारण रहा है और हमें उनकी कमी खलेगी।"बूथ ने घरेलू शेफ़ील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए 93 प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए 43.5 की औसत से 5,574 रन बनाए। वह मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के आजीवन सदस्य भी थे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
3 विकेट खोकर चेन्नई ने दिल्ली के सामने खड़ा किया 223 रनों का पहाड़