गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fitness issues with players delays announcement of Pakistan's t20 World Cup squad
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 2 मई 2024 (12:30 IST)

पाकिस्तान टीम फिर संकट में, इस कारण नहीं कर पाई T20 World Cup टीम का ऐलान

कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस समस्याओं के कारण पाकिस्तान की विश्व कप टीम की घोषणा में देरी

पाकिस्तान टीम फिर संकट में, इस कारण नहीं कर पाई T20 World Cup टीम का ऐलान - Fitness issues with players delays announcement of Pakistan's t20 World Cup squad
Pakistan Squad T20 World Cup News : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन संबंधी समस्याओं के कारण अपनी विश्व कप टीम की घोषणा को मई के अंत तक टाल दिया है।
 
पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि पाकिस्तान 23 या 24 मई को अपनी टी20 विश्व कप टीम की घोषणा करेगा जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा प्रतिस्पर्धी टीमों के लिए विश्व कप तकनीकी समिति से अनुमति के बिना अपनी टीम में बदलाव करने के लिए निर्धारित समय सीमा भी है।
 
प्रबंधन और चयनकर्ता मुहम्मद रिजवान, आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस राउफ की मामूली चोटों से चिंतित हैं और आयरलैंड तथा इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन पर नजर रखेंगे।
चयनकर्ता ने गुरुवार को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। 


टीम प्रबंधन और चयनकर्ता विश्व कप टीम की घोषणा करने से पहले चयनित खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन का आकलन करेंगे।
 
अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अपनी विश्व कप टीमों की घोषणा की है।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘इससे (देरी से) कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये सभी देश 24 मई तक अपनी पूरी टीम बदल सकते हैं, उसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी से फिटनेस या चोट के आधार पर ही बदलाव की अनुमति दी जा सकती है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यही कारण है कि पीसीबी और चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में पहले मैच के बाद तक रुकने का फैसला किया है।’’  (भाषा) 


आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है:
Pakistan squad for Ireland and England is:
 
 
Babar Azam (captain)
 
Abrar Ahmed
 
Azam Khan
 
Fakhar Zaman
 
Haris Rauf
 
Hasan Ali
 
Iftikhar Ahmed
 
Imad Wasim
 
Mohammad Abbas Afridi
 
Mohammad Amir
 
Mohammad Rizwan
 
Muhammad Irfan Khan
 
Naseem Shah
 
Saim Ayub
 
Salman Ali Agha
 
Shadab Khan
 
Shaheen Shah Afridi
 
Usman Khan
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने T20 World Cup से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम का किया ऐलान