शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. fifth Test, Chennai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (17:40 IST)

अंग्रेजों का सफाया करने उतरेंगे विराट के धुरंधर

अंग्रेजों का सफाया करने उतरेंगे विराट के धुरंधर - fifth Test, Chennai
चेन्नई। विराट कोहली के धुरंधर विशाखापट्टनम, मोहाली और मुंबई में अपना विजय रथ दौड़ाने के बाद चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार से होने वाले 5वें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड का पूरी तरह से सफाया करने उतरेंगे।
भारत ने इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार 3 टेस्ट जीतकर 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है और अब उसका लक्ष्य इंग्लिश टीम को 4-0 की हार का कड़वा घूंट पिलाना है। भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों खासतौर पर स्पिनरों ने अब तक लगातार शानदार प्रदर्शन किया है जिसे वे चेन्नई में भी बरकरार रखना चाहेंगे।
 
विराट के वीरों ने इंग्लैंड से पिछली 3 सीरीज की हार का बदला चुका लिया है और उन्होंने यह बदला इस अंदाज में चुकाया है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी बौखला गए हैं और उनकी हताशा जेम्स एंडरसन के शब्दों में नजर आई जिन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी में ही कमजोरियों की बात कह डाली, हालांकि एंडरसन को इसके बाद दुनियाभर में आलोचना झेलनी पड़ी।
 
इंग्लैंड की परेशानी यह है कि उसके बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनरों का मुकाबला करने का कोई तोड़ नहीं है। इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए खासतौर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था लेकिन ऐसा लगता है कि इंग्लैंड के स्पिनर पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर से कोई गुर नहीं सीख पाए और न ही सकलैन इंग्लिश बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों का सामना करने का कोई गुर सिखा पाए।
 
भारत को इस सीरीज के राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में संघर्ष करना पड़ा था और टीम इंडिया ने इस मैच को ड्रॉ करा लिया था लेकिन इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट 246 रन से, मोहाली में तीसरा टेस्ट 8 विकेट से और मुंबई में चौथा टेस्ट पारी और 36 रन से जीत लिया।
 
कप्तान विराट कोहली और ऑफ स्पिनर अश्विन ने इंग्लैंड पर बल्ले और गेंद से ऐसे प्रहार किए हैं कि इंग्लिश खिलाड़ी चारों खाने चित्त हो गए हैं। विराट सीरीज में 640 रन मार चुके हैं जबकि अश्विन 27 विकेट ले चुके हैं। चेन्नई अश्विन का घरेलू मैदान है, जहां उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 12 विकेट लेकर भारत को 8 विकेट से जीत दिलाई थी।
 
भारत और इंग्लैंड का एमए चिदंबरम स्टेडियम में 11 दिसंबर 2008 को पिछला मुकाबला हुआ था जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था। उस मैच में इंग्लैंड ने 316 रन बनाए थे जबकि भारत पहली पारी में 241 रन बना पाया था। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 311 रन पर घोषित कर भारत के सामने 387 रन का लक्ष्य रखा था।
 
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने चौथे दिन के आखिरी सत्र में तूफानी 83 रन ठोककर इंग्लिश गेंदबाजों को ऐसा ध्वस्त किया कि आखिरी दिन सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 103 और युवराज सिंह ने नाबाद 85 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिला दी। सहवाग को उनकी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला था।
 
सहवाग इस समय भारत-इंग्लैंड सीरीज में कमेंट्री का मजा ले रहे हैं और विराट की जबरदस्त बल्लेबाजी के मुरीद बन चुके हैं। विराट ने न केवल अपनी कप्तानी से, बल्कि बल्लेबाजी से इंग्लैंड के अुनभवी कप्तान एलेस्टेयर कुक को पीछे छोड़ दिया है। विराट जहां सीरीज में 640 रन बना चुके हैं, वहीं कुक ने 310 रन बनाए हैं।
 
यहां एक तथ्य दिलचस्प है कि 2016 में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज जानी बेयरस्टो (1420), जो रूट (1383) और कुक (1211) सबसे आगे हैं लेकिन भारतीय स्पिनरों के सामने तीनों ही बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा है। इस सीरीज में रूट ने इंग्लैंड के लिए अब तक सर्वाधिक 397 रन बनाए हैं। कुक ने 310 और बेयरस्टो ने 302 रन बनाए हैं।
 
विराट 2016 में 1200 रन तथा सीरीज में 640 रन बना चुके हैं और उनके निशाने पर महान ओपनर सुनील गावस्कर का 1 सीरीज में सर्वाधिक 774 रन बनाने का 45 साल पुराना रिकॉर्ड है। अश्विन यदि चेन्नई टेस्ट में 5 और विकेट ले जाते हैं तो वे महान गेंदबाज कपिलदेव का 1 कैलेंडर वर्ष में 75 विकेट लेने का 33 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
 
भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा ने 385 और मुरली विजय ने 328 रन बनाए हैं। निचले क्रम में अश्विन ने 239, जयंत यादव ने 221 और रवीन्द्र जडेजा ने 173 रन बनाकर अच्छा योगदान दिया है। तीनों स्पिनरों अश्विन, जडेजा और यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लिश बल्लेबाजों को बांधे रखा है। अश्विन ने 27, जडेजा ने 16 और जयंत ने 9 विकेट लिए हैं। तीनों स्पिनर अब तक 52 विकेट हासिल कर चुके हैं।
 
भारत के 4-0 के लक्ष्य के सामने यदि कोई खतरा है तो वह तूफान 'वरदा' है जिसने हाल में तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई। एमए चिदंबरम स्टेडियम को भी कुछ नुकसान पहुंचा है लेकिन पिच और मैदान सही-सलामत हैं। यदि मौसम अनुकूल रहता है तो भारत का विजय रथ इस मैदान पर भी दौड़ेगा और इस रथ को रोकने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत अंडर-19 ने धमाकेदार जीत से की शुरुआत