रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Faf du Plessis
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (23:48 IST)

प्लेसिस ने जड़ा सभी प्रारूपों में शतक

प्लेसिस ने जड़ा सभी प्रारूपों में शतक - Faf du Plessis
जोहानसबर्ग। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार शतकीय पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान कप्तान फाफ डू प्लेसिस (111) ने जहां अपनी इस पारी से अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया वहीं वे एक ही मैदान पर सभी प्रारूपों में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 
मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने इसी के साथ ही लगातार दूसरे वनडे में जीत हासिल कर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। प्लेसिस ने घरेलू मैदान बिडवेस्ट वांडरर्स स्टेडियम में यह शतक जड़ा। इससे पहले वे इसी मैदान पर टेस्ट तथा ट्वंटी-20 मैचों में भी शतक जड़ चुके हैं। 
 
प्लेसिस इसी के साथ श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक जड़ा है। प्लेसिस ने मैच के बाद कहा कि मैं किसी एक चीज का नाम नहीं ले सकता बल्कि यह समग्र रूप से एक शानदार मुकाबला था। हमने एक बार फिर जमकर बल्लेबाजी की और सीरीज में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। मैं अपनी पारी से खुश हूं। यह एक संतोषजनक पारी थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
शिखर धवन की जगह करुण नायर टीम में