• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. English triplet crushes Zimbabwe on the opening day of first test
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 23 मई 2025 (14:58 IST)

ENGvsZIm के पहले दिन बने 498 रन, 3 अंग्रेजों के शतक ने कुचला जिम्बाब्वे को

तीन शतकीय पारियों से इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर

England
ENGvsIND जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ऑली पोप (नाबाद 169) रनों की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन पर 498 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रख दी है।

ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में गुरुवार देर रात तक खेले गये मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और ब्रेन डकेट की सलामी जोड़ी बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी की और दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक बनाये। वेस्ली मधेवेरे ने 42वें ओवर में बेन डकेट को आउटकर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। बेन डकेट ने 134 गेंदों में 20 चौके और दो छक्के लगाते हुए 140 रनों की पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ऑली पोप ने जैक क्रॉली के साथ 137 रनों की साझेदारी। सिकंदर रजा ने जैक क्रॉली को पगबाधा आउटकर जिम्बाब्वे के लिए दूसरा विकेट झटका। जैक क्रॉली ने 171 गेंदों में 14 चौकों की मदद से (124) रन बनाये। इंग्लैंड का तीसरा विकेट दिन के आखिरी सत्र में जो रूट (34) के रूप में गिरा।

उन्हें मुजारबानी ने आउट किया। पहले दिन का खेल समाप्त समाप्त होने के समय इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 498 रन बना लिये थे। ऑली पोप (नाबाद 169) और हैरी ब्रूक (नाबाद नौ) क्रीज पर मौजूद थे।जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजारबानी, सिकंदर रजा,वेस्ली मधेवेरे ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
WTC Final के लिए श्रीनाथ होंगे मैच रैफरी, इलिंगवर्थ और गाफाने मैदानी अंपायर होंगे