• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England Twenty20,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (22:22 IST)

इंग्लैंड में नए ट्वंटी-20 टूर्नामेंट को मंजूरी

England
लंदन। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर ही 2020 में होने वाले घरेलू ट्वंटी-20 टूर्नामेंट को अपनी मंजूरी दे दी। ईसीबी के 41 में से 38 सदस्यों ने टूर्नामेंट के पक्ष में वोट किया जबकि एसेक्स और मिडलसेक्स ने टूर्नामेंट के खिलाफ मत डाले, वहीं केंट ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। 
टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर ही किया जाएगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में लीग चरण समाप्त होने के बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे और फिर दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। टीमों के नामों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
ईसीबी के चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स ने एक बयान में कहा कि मेरा मानना है कि टूर्नामेंट का चुना जाना एक सही कदम है। इससे प्रत्एक सदस्यों को फायदा होगा। हमारा प्रमुख उद्देश्य टूर्नामेंट को आईपीएल और बिग बैश लीग (बीबीएल) जैसे टूर्नामेंटों के समान पहचान दिलाना है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
IPL-10 : फिंच का अर्धशतक, लायंस ने किया बेंगलुरु का शिकार