शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. साउदी और वेगनर के कहर के सामने इंग्लैंड 353 रनों पर धराशायी, न्यूजीलैंड ने 144 पर गंवाए 4 विकेट
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (18:46 IST)

साउदी और वेगनर के कहर के सामने इंग्लैंड 353 रनों पर धराशायी, न्यूजीलैंड ने 144 पर गंवाए 4 विकेट

England-New Zealand Test Match | साउदी और वेगनर के कहर के सामने इंग्लैंड 353 रनों पर धराशायी, न्यूजीलैंड ने 144 पर गंवाए 4 विकेट
माउंट मानगनुई। टिम साउदी (88 रन पर 4 विकेट) और नील वेगनर (90 रन पर 3 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समेट दी। हालांकि दिन के खेल की समाप्ति तक मेजबान टीम ने भी 144 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 124 ओवर में 353 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दिन की समाप्ति तक 4 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। कीवी टीम अब भी इंग्लैंड के स्कोर से 209 रन पीछे है और उसके केवल 6 विकेट शेष हैं। बल्लेबाज हैनरी निकोल्स 26 रन तथा बीजे वाटलिंग 6 रन पर नाबाद हैं और उन पर तीसरे दिन टिककर रन बनाने की जिम्मेदारी रहेगी।

न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत खराब रही और जीत रावल (19) तथा टॉम लाथम (8) ने पहले विकेट के लिए केवल 18 रन जोड़े। सैम करेन ने लाथम को बोल्ड कर सस्ते में आउट किया। कप्तान केन विलियम्सन ने फिर 85 गेंदों में सात चौके लगाकर 51 रन बनाए लेकिन वह भी करेन का शिकार बन गए।

केन विलियम्सन ने रावल के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन और रॉस टेलर (25 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारियां कीं। इंग्लिश टीम के लिए करेन ने 28 रन पर 2 विकेट लिए। जैक लीच और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।

सुबह इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी की शुरुआत कल के चार विकेट पर 214 रन से आगे की। कीवी मूल के इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने नाबाद 67 और ओली पोप ने 18 रन से पारियों को आगे बढ़ाया।

स्टोक्स ने 146 गेंदों में 12 चौके लगाकर 91 रन की पारी खेली जिन्हें टिम साउदी ने पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया। पोप भी 29 रन बनाकर साउदी का शिकार बने। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की।

मध्यक्रम के कुछ खिलाड़ियों के निराश करने के बाद जोस बटलर ने नौवें विकेट के लिए जैक लीच के साथ 52 रन की उपयोगी साझेदारी की। बटलर ने 70 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 43 रन बनाए। लीच 18 रन पर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के लिए साउदी ने 32 ओवरों में 88 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी की। वेगनर ने 90 रन देकर 3 और कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने 41 रन पर 2 विकेट निकाले। ट्रेंट बोल्ट को 1 विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
Live : भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता टेस्ट मैच का ताजा हाल