Last Modified: लीड्स ,
शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (12:15 IST)
इंग्लैंड ने चौथे वनडे में भी पाकिस्तान को हराया
लीड्स। इंग्लैंड ने चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना ली। जीत के लिए 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 12 गेंदें बाकी रहते 6 विकेट खोकर 252 रन बनाए।
एक समय इंग्लैंड ने 4 विकेट 72 रन पर गंवा दिए थे लेकिन बेन स्टोक्स (69) और जानी बेयरस्टा (61) ने 5वें विकेट के लिए 103 रन जोड़कर टीम को ढर्रे पर लाया। मोईन अली (नाबाद 45) ने पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
इससे पहले पाकिस्तान के लिए अजहर ने 80 और इमाद वसीम ने नाबाद 57 रन बनाए। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 47 रन देकर 3 विकेट लिए। आखिरी मैच रविवार को कार्डिफ में खेला जाएगा। (भाषा)