• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. AB de Villiers autobiography
Written By
Last Modified: जोहानसबर्ग , शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (12:48 IST)

डिविलियर्स की आत्मकथा को लेकर भारत में काफी उत्सुकता

AB de Villiers
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स अपनी आत्मकथा को लेकर लांच से पहले ही भारत में मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। यहां गुरुवार रात दक्षिण अफ्रीका में किताब के लांच के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत में हर बार खेलने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया से वे दंग रह जाते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम पर पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे फाइनल खेलने उतरना मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव रहा। पूरा मैदान 'एबी, एबी' चिल्ला रहा था और इतनी जोर से कि मैं अपनी आवाज ही नहीं सुन पा रहा था। 
 
उन्होंने कहा कि यह पूरी श्रृंखला में हुआ और मुझे काफी खास लगा, क्योंकि मैं घर से काफी दूर था और वहां लोग मेरा ऐसा समर्थन कर रहे थे, मानो मैं उनका अपना हूं और वह भी उनकी टीम के खिलाफ। 
 
पेन मैकमिलन के प्रकाशक टैरी मौरिस ने कहा कि हमें हमेशा से पता था कि दक्षिण अफ्रीका में एबी की आत्मकथा को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी लेकिन उपमहाद्वीप से मिल रही प्रतिक्रिया से हम हैरान हैं।
 
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह अमेजन इंडिया की सूची में लांच से पहले ऑर्डर के आधार पर यह किताब 35वें नंबर पर थी। इसका लांच भारत में अगले सप्ताह होना है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
सौरभ घोषाल ने 8वीं रैंक के खिलाड़ी को चौंकाया