• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England beats Bangladesh in Chatgaon test
Written By
Last Modified: चटगांव , मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (08:19 IST)

बांग्लादेश के सपने को तोड़ इंग्लैंड ने जीता टेस्ट

बांग्लादेश के सपने को तोड़ इंग्लैंड ने जीता टेस्ट - England beats Bangladesh in Chatgaon test
चटगांव। बांग्लादेश के पास इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक पहली टेस्ट जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका था लेकिन तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने शेष दोनों विकेट हासिल कर सोमवार को 22 रन से मैच जीतकर इंग्लैंड के मेजबानों के खिलाफ अपराजेय रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा। 
 
बांग्लादेशी टीम इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर पहला टेस्ट जीतने से मात्र 33 रन की ही दूरी पर थी और उसकी जीत केवल औपचारिकता भर लग रही थी वहीं मेहमान टीम को जीतने के लिए 2 विकेटों की जरूरत थी और मैच के 5वें और आखिरी दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टोक्स ने आखिरी दोनों विकेट अपनी झोली में डाल रोमांचक अंदाज में अपनी टीम को जीत दिला दी। बांग्लादेश 81.3 ओवर में 263 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 
 
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत रविवार के 8 विकेट पर 253 रन से की थी। मैच की सुबह टीम के नाबाद खिलाड़ियों शब्बीर रहमान (64) और तैजुल इस्लाम (16) ने पहले 3 ओवर सुरक्षित निकाले और 10 रन जोड़ लिए। अब बांग्लादेश को जीत के लिए 22 रन ही चाहिए थे लेकिन स्टोक्स ने तैजुल को अपनी गेंद पर पगबाधा कर दिया।
 
कप्तान एलेस्टेयर कुक ने अंपायर के नॉटआउट निर्णय के खिलाफ अपील की और तैजुल नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। इसके 2 गेंदों बाद ही स्टोक्स ने शफीउल इस्लाम को शून्य पर पगबाधा कर बांग्लादेश की पारी समेट दी और टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड इस जीत से 2 टेस्टों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। दूसरा और आखिरी टेस्ट ढाका में 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक खेला जाएगा। 
 
बांग्लादेश को जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य मिला था और उसने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन तक 253 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया था, लेकिन अंतत: इंग्लैंड उस पर भारी पड़ा। इंग्लैंड की बांग्लादेश के खिलाफ यह 9 टेस्टों में नौवीं जीत है और उसका उपमहाद्वीपीय टीम के खिलाफ अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार है। 
 
बांग्लादेश के लिए शब्बीर ने नाबाद 64 रनों की बड़ी पारी खेली। उन्होंने नौवें विकेट के लिए तैजुल के साथ 25 रन जोड़े लेकिन वे जीत के लिए जरूरी साझेदारी करने से चूक गए। शब्बीर ने 102 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। तैजुल ने 33 गेंदों में 2 चौके लगाकर 16 रन जोड़े। इससे पहले इमरुल कायेस ने 43 और कप्तान मुशफिकुर रहमान ने 39 रन की पारियां खेली थीं।
 
इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज स्टोक्स ने 11.3 ओवरों में 20 रन देकर विजयी 2 विकेट लिए। गैरेथ बैटी ने 17 ओवरों में 65 रनों पर सर्वाधिक 3 विकेट निकाले। मोईन अली ने 60 रन बनाए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने बांग्लादेश के 2-2 विकेट चटकाए और आदिल रशीद को 55 रनों पर 1 विकेट मिला। स्टोक्स को उनके मैच में कुल 6 विकेट और दूसरी पारी में 85 रन की अहम पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
घरेलू मैदान पर श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगे धोनी