• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England announce new-look white-ball squads for WI series
Written By
Last Modified: रविवार, 12 नवंबर 2023 (16:32 IST)

विश्वकप के बाद आधी दर्जन टीम बाहर लेकिन जॉस बटलर कप्तान बरकरार

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम की घोषणा की

विश्वकप के बाद आधी दर्जन टीम बाहर लेकिन जॉस बटलर कप्तान बरकरार - England announce new-look white-ball squads for WI series
क्रिकेट विश्व कप 2023 के अपने निराशाजनक अभियान के बाद इंग्लैंड ने दिसंबर में वेस्टइंडीज सीरीज के लिए नयी टीम की घोषणा की है।वेस्टइंडीज और अमेरिका में अगले वर्ष जून में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए इस श्रृंखला को इंग्लैंड अपनी तैयारियों के मद्देनजर देख रहा है। वेंस्टइंडीज दौरे में इंग्लैंड 3 से 21 दिसंबर तक तीन एकदिवसीय और पांच टी-20 मैच खेलेगा।

इंग्लैंड की दोनों टीमों का नेतृत्व जोस बटलर करेंगे। भारत में चल रहे क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड की टीम में खेलने वाले केवल पांच अन्य खिलाड़ी कैरेबियन में एकदिवसीय श्रृंखला खेलेंगे।

गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन सफेद गेंद के कप्तान के रूप में शामिल हो गए हैं, शुरुआती दो 50 ओवर के मैच एंटीगुआ में खेले जाएंगे। बारबाडोस आखिरी एकदिवसीय और पहले टी -20 मैच की मेजबानी करेंगा। ग्रेनाडा और त्रिनिदाद दो-दो टी-20 मैच खेले जायेंगे।

टेस्ट प्रारूप में घरेलू समर में शानदार प्रदर्शन के बाद जोश टोंग्यू को टी -20 और एकदिवसीय दोनों टीमों में शामिल किया गया है, साथ ही उनके साथी तेज गेंदबाज जॉन टर्नर को भी शामिल किया गया है। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने घरेलू परिदृश्य के साथ-साथ द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स के साथ हैम्पशायर के लिए प्रभावित किया है।

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए योग्यता से चूकने के बाद यह श्रृंखला वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का प्रतीक होगी, जिसने आखिरी बार अगस्त में भारत के दौरे पर खेला था। टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2-1 से हार गई, हालांकि उसे टी-20 सीरीज 3-2 से जीत मिली थी।

इंग्लैंड टीम:-

एकदिवसीय टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जोश टोंग, जॉन टर्नर

टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग, रीस टॉपले, जॉन टर्नर , क्रिस वोक्स

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरिज के मैच इस प्रकार है:-

पहला एकदिवसीय: तीन दिसंबर, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

दूसरा एकदिवसीय: छह दिसंबर, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ

तीसरा एकदिवसीय: नौ दिसंबर, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच: 12 दिसंबर, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच: 14 दिसंबर, ग्रेनाडा नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडा

तीसरा टी-20अंतरराष्ट्रीय मैच: 16 दिसंबर, ग्रेनाडा नेशनल स्टेडियम, ग्रेनाडा

चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच: 19 दिसंबर, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद

पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच: 21 दिसंबर, ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद।
ये भी पढ़ें
श्रेयस और राहुल ने ठोके तूफानी शतक, भारत ने नीदरलैंड्स के सामने बनाए 410 रन