• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dwayne Bravo, Bollywood, West Indies all rounder
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 सितम्बर 2016 (17:46 IST)

ड्वेन ब्रावो बोले, गायन मेरा स्वाभाविक गुण नहीं...

Cricket news
मुंबई। क्रिकेट के मैदान में रिकॉर्ड बनाने के बाद वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अब एक गायक के रूप में बॉलीवुड में अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं लेकिन गायन को लेकर उनका कहना है कि यह उनका स्वाभाविक गुण नहीं है।
 
ब्रावो निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'तुम बिन 2' में एक गायक के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं।
 
ब्रावो ने कहा कि मैं जानता हूं कि कि गीत और नृत्य भारतीय संस्कृति का बड़ा हिस्सा है। मैं सभी हिन्दी फिल्मों और गीतों को लेकर पूरी तरह से अवगत नहीं हूं। मैं ज्यादातर अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के नाम और साथ ही कुछ गानों के बारे में जानता हूं। मुझे 'छम्मक छल्लो', 'ढिंका चिका' और 'लुंगी डांस' जैसे गाने पसंद हैं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर यहां पिछले सप्ताह एक गाना गाने के लिए मौजूद थे।
 
ब्रावो ने कहा कि गायन मेरा स्वाभाविक गुण नहीं है। यह आसान नहीं था। मुझे हिन्दी में गाने की लाइन को समझने में लोगों ने मेरी मदद की। मैं खुश हूं कि मैं यह गाना पूरा करने में समर्थ रहा। मुझे अभी भी गाने की हिन्दी लाइन को याद करने में दिक्कत होती है। यह सब बहुत अच्छा है। 32 वर्षीय स्टार क्रिकेट के अलावा गायन और अभिनय में अपना करियर बनाने के लिए तैयार हैं।
 
उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि इस गाने को सफलता मिलेगी या नहीं और अगर मुझे दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ के साथ काम करने का अवसर मिला तो मैं अभिनय जरूर करूंगा। यह (बॉलीवुड में काम करना) मेरा लक्ष्य और उद्देश्य है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अजीब शर्त... रणवीर सिंह को नहीं चाहिए पोस्टर में इस हीरो का चेहरा