• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Padmavati, Sanajy Leela Bhansali
Written By

अजीब शर्त... रणवीर सिंह को नहीं चाहिए पोस्टर में इस हीरो का चेहरा

रणवीर सिंह
जब से बाजीराव मस्तानी हिट हुई है रणवीर में आत्मविश्वास आ गया है कि वे भी अपने दम पर फिल्म को सफल बना सकते हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' वे करने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने भंसाली के आगे कई शर्त रखी। स्क्रिप्ट सुनी। फीस बढ़ा दी और अब सुनने में आया है कि एक और शर्त रख दी। 
सूत्रों का कहना है कि फिल्म में शाहिद कपूर को भी लिया गया है और उनकी उ‍पस्थिति से रणवीर खतरा महसूस कर रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं शाहिद उन पर भारी न पड़ जाए। रणवीर ने अजीब शर्त रख दी है कि पोस्टर में उनके साथ शाहिद कपूर को जगह नहीं दी जाए। अब भंसाली फिर सोच में पड़ गए हैं। 
ये भी पढ़ें
Exclusive : खान्स-अक्षय-अजय-रितिक... किसके पास कितनी फिल्म