शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Du Plessis breaks Sachin's record
Written By
Last Updated :हरारे , शनिवार, 6 सितम्बर 2014 (23:31 IST)

डू प्लेसिस ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

डू प्लेसिस ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड - Du Plessis breaks Sachin's record
हरारे। जबर्दस्त फार्म में चल रहे दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस ने त्रिकोणीय एक दिवसीय टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 16 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन वह एक सीरीज में सर्वाधिक शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाने से मामूली अंतर से चूक गए।

ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्बे के खिलाफ त्रिकोणीय टूर्नामेंट में तीन शतक ठोक चुके डू प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खिताबी मुकाबले में 96 रन बनाकर सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। डू प्लेसिस यदि चार रन और बना जाते तो वह किसी एक दिवसीय टूर्नामेंट या सीरीज में चार शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाते।

सचिन ने अप्रैल 1998 में त्रिकोणीय टूर्नामेंट में पांच मैचों में 87.00 के औसत से 435 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था। डू प्लेसिस इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 92.80 के औसत से 464 रन बनाए जिनमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। (वार्ता)

वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।